'पहले से बेहतर है,' नितीश राणा ने शुभमन गिल पर दिया अपडेट (Image Source: IANS)
भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल इंजर्ड हैं। कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में गिल इंजर्ड हो गए थे। उनकी गर्दन में परेशानी है। इंजरी की वजह से गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। सीनियर खिलाड़ी नितीश राणा ने शुभमन गिल के हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है।
नितीश राणा घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की टीम में लौट चुके हैं। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं।
राणा और गिल एक साथ खेल चुके हैं। ऐसे में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान एक फैन ने राणा से गिल की हेल्थ के बारे में पूछा। जवाब में राणा ने कहा, "भाई है यार मेरा छोटा वो, पहले से बेहतर है।"