ऑस्ट्रेलिया द्वारा एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। वसीम जाफर ने कहा कि मेजबान टीम सीरीज में देर से आई, लेकिन जोश के साथ आई। वहीं माइकल वॉन ने कहा कि 0-1 से पिछड़ने के बाद टीम ने पलटवार करते हुए पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।
एडिलेड में 10 विकेट की जीत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करने में मदद की है। दिन की शुरुआत 128/5 से करने के बाद भारत अपने ओवरनाइट स्कोर में केवल 47 रन ही जोड़ सका और 18 रन की बढ़त के साथ 175 रन पर ढेर हो गया।
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों को जरूरी 19 रन बनाने में ज्यादा समय नहीं लगा और मेजबान टीम ने 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की, जो पर्थ में मिली शर्मनाक हार के बाद जोरदार वापसी थी। ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद जाफर ने एक्स में लिखा, "देर से आए लेकिन जोश से आए। ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा खेला, सीरीज धमाकेदार होने जा रही है।"