Devdutt Padikkal: कर्नाटक की टीम ने बड़ौदा के ख़िलाफ़ 5 रन की रोमांचक जीत दर्ज करते हुए, विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। देवदत्त पड़िक्कल ने ऑस्ट्रेलिया से लौटने के तुरंत बाद 102 रन की बेहतरीन पारी खेली और 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' का पुरस्कार जीता। हालांकि इस जीत का एक श्रेय कर्नाटक की बेहतरीन फ़ील्डिंग को भी दिया जाना चाहिए, जिसने इस मुक़ाबले का परिणाम बदल दिया।
282 रनों का पीछा करते हुए बड़ौदा कप्तान क्रुणाल पांड्या और शतकवीर शाश्वत रावत की तेज़ अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर लक्ष्य के काफ़ी क़रीब पहुंच गई थी। लेकिन 34वें ओवर में 185/2 के स्कोर के बाद बड़ौदा ने अगली 27 गेंदों में सिर्फ़16 रन बनाते हुए तीन विकेट गंवा दिए, जिससे कर्नाटक को वापसी करने का मौक़ा मिल गया।
विकेटकीपर कृष्णन श्रीजीत ने पांड्या का एक हाथ से शानदार कैच लपका, जिसके बाद इस मैच ने अपना रंग ही बदल लिया। यह कैच वी कौशिक की गेंद पर लिया गया। इसके अगले ही ओवर में श्रेयस गोपाल ने विष्णु सोलंकी को पगबाधा आउट किया। इस विकेट के ठीक बाद कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने मिड ऑफ़ से 30 गज पीछे की ओर भागते हुए शिवालिक शर्मा का जबरदस्त कैच पकड़ा और बड़ौदा की पारी यहीं से पूरी तरह से बिखर गई।