भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 'गब्बर' नाम से बेहद लोकप्रिय हैं। उनके इस नाम के पीछे की कहानी बड़ी रोचक है। धवन के 40वें जन्मदिन के अवसर पर आइए जानते हैं कि उनके नाम के पीछे की कहानी क्या है।
शिखर धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 को नई दिल्ली में हुआ था। घरेलू क्रिकेट भी उन्होंने दिल्ली की तरफ से ही खेला। धवन दिल्ली के लिए खेलते हुए प्वाइंट पर फील्डिंग किया करते थे और विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर तंज कसा करते थे। ऐसा वह बल्लेबाजों का ध्यान भटकाने और उनका विकेट लेने के इरादे से किया करते थे। उन दिनों धवन शोले फिल्म के विलेन 'गब्बर सिंह' के बोले डायलॉग 'बहुत याराना है' बोलकर विपक्षी बल्लेबाजों को स्लेज किया करते थे। इसी वजह से तब के दिल्ली के कोच विजय दाहिया, जो भारतीय टीम के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल चुके हैं, ने धवन का नाम 'गब्बर' रख दिया। यह नाम धवन के साथ ऐसा जुड़ा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी उनकी पहचान इसी उपनाम से होने लगी। धवन की बल्लेबाजी के अंदाज और उनके रहन-सहन के हिसाब से भी यह नाम उन पर जंचता है।
धवन ने 2010 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर धवन को आईसीसी और एसीसी इवेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने देश के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं। भारत को 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाने में धवन की अहम भूमिका रही थी और वह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे।