कॉनवे-रवींद्र के बीच शतकीय साझेदारी, न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में बनाई अजेय बढ़त (Image Source: IANS)
न्यूजीलैंड ने बुधवार को मैकलीन पार्क में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की। बारिश से प्रभावित मैच में जीत के साथ मेजबान टीम ने सीरीज पर 2-0 से अपना कब्जा कर लिया है। अंतिम वनडे मैच 22 नवंबर को हैमिल्टन में खेला जाएगा।
बारिश के चलते मुकाबले की शुरुआत में काफी देरी से हुई। मैच में ओवरों की कटौती की गई। दोनों टीमों को 34-34 ओवर खेलने का मौका दिया गया।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 34 ओवरों के खेल तक 9 विकेट खोकर 247 रन बनाए। वेस्टइंडीज महज 86 रन तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से शाई होप ने जस्टिन ग्रीव्स के साथ छठे विकेट के लिए 44 रन जुटाते हुए टीम को संभाला। ग्रीव्स 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे।