Advertisement
Advertisement
Advertisement

आरसीबी ने चेन्नई को दिया 174 रन का लक्ष्य

Chennai Super Kings: आईपीएल 2024 के पहले मैच में यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के समक्ष जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य रखा।

Advertisement
Chennai: IPL 2024 match between Chennai Super Kings and Royal Challengers Bengaluru
Chennai: IPL 2024 match between Chennai Super Kings and Royal Challengers Bengaluru (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Mar 22, 2024 • 10:16 PM

Chennai Super Kings: आईपीएल 2024 के पहले मैच में यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के समक्ष जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य रखा।

IANS News
By IANS News
March 22, 2024 • 10:16 PM

विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत ने 25 गेंद पर 48 रन और दिनेश कार्तिक ने 26 गेंद पर नाबाद 38 रन की धुआंधार पारी खेलकर एक समय संकट में दिख रही आरसीबी का स्कोर 20 ओवर में छह विकेट पर 173 रन पर पहुंचाया। रावत 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल चुराने की कोशिश में रनआउट हो गये। टीम ने 11.4 ओवर में 78 रन पर टॉप पांच बल्लेबाजों को गंवा दिया था। इसके बाद दोनों ने 50 गेंदों में 95 रन की साझेदारी की। रावत ने तीन छक्के और चार चौके लगाये। कार्तिक ने भी दो छक्के और तीन चौके जड़े।

Trending

चेन्नई की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट चटकाये।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरे आरसीबी को कप्तान फॉफ डु प्लेसिस (23 गेंद पर 35 रन) और विराट कोहली (20 गेंद पर 21 रन) ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने 4.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। रहमान ने अपने पहले और मैच के पांचवें ओवर में डु प्लेसिस को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। इसी ओवर की अंतिम गेंद पर रजत पाटीदार बिना कोई खाता खोले विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमा बैठे।

अगले ही ओवर में दीपक चाहर ने ग्लेन मैक्सवेल को शून्य पर आउट कर दिया।

मैच के 11वें और अपने दूसरे ओवर में रहमान ने एक बार फिर आरसीबी को दो झटके दिये। कोहली रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट हुए जबकि कैमरन ग्रीन (18) बोल्ड हो गये।

Advertisement

Advertisement