Chennai: IPL 2024 match between Chennai Super Kings and Royal Challengers Bengaluru (Image Source: IANS)
Chennai Super Kings: आईपीएल 2024 के पहले मैच में यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के समक्ष जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य रखा।
विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत ने 25 गेंद पर 48 रन और दिनेश कार्तिक ने 26 गेंद पर नाबाद 38 रन की धुआंधार पारी खेलकर एक समय संकट में दिख रही आरसीबी का स्कोर 20 ओवर में छह विकेट पर 173 रन पर पहुंचाया। रावत 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल चुराने की कोशिश में रनआउट हो गये। टीम ने 11.4 ओवर में 78 रन पर टॉप पांच बल्लेबाजों को गंवा दिया था। इसके बाद दोनों ने 50 गेंदों में 95 रन की साझेदारी की। रावत ने तीन छक्के और चार चौके लगाये। कार्तिक ने भी दो छक्के और तीन चौके जड़े।
चेन्नई की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट चटकाये।