Chennai: IPL 2025- CSK VS DC (Image Source: IANS)
CSK VS DC: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के घर में 15 साल बाद आईपीएल मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद कहा कि उन्होंने सोचा नहीं था कि इतनी आसान जीत मिल जायेगी ।
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 183 रन बनाये और फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरे चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट पर 158 रन पर रोककर 25 रन से जीत हासिल की और आईपीएल 2025 में जीत की हैट्रिक पूरी की।
अक्षर ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, ''सोचा नहीं था कि इतनी आसान जीत मिलेगा। तीन में से तीन जीत काफी अच्छा एहसास है। हमारी टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम में यही बात होती है कि अगर आपके प्रदर्शन से टीम नहीं जीत रही है तो कोई फायदा नहीं है। इसी कारण से हमारी प्लानिंग यही होती है कि अपने प्रदर्शन से प्रभाव डाला जाए।''