Chennai : Second day of the first Cricket Test Match Between India And Bangladesh (Image Source: IANS)
Cricket Test Match Between India: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच चेपॉक में एक रोमांचक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बीते दो दिन गेंदबाजों को खूब मदद और विकेट की झड़ी देखने को मिली लेकिन कुछ भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेली। तीसरे दिन लंच तक भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 205 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम ने 432 रनों की बढ़त बना ली है।
तीसरे दिन का पहला सत्र भारत के लिए एक और शानदार सत्र रहा, क्योंकि गिल (नाबाद 86) और पंत (नाबाद 82) ने बांग्लादेश के गेंदबाजी आक्रमण को बैकफुट पर धकेल दिया।
गिल और पंत दोनों ही क्रीज पर अपने पैर जमा चुके हैं और आसानी से स्ट्राइक रोटेट कर रहे हैं। एकमात्र मौका जरूर बांग्लादेश को मिला, हालांकि शांतो ने भारत की दूसरी पारी के 49वें ओवर की आखिरी बॉल पर पंत का कैच छोड़ दिया और उन्हें जीवनदान दिया।