Cricket Test Match Between India: शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शानदार शतकों तथा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के तीन झटकों की मदद से भारत ने चेपॉक में पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को बांग्लादेश पर अपना शिकंजा कस दिया। भारत ने अपनी दूसरी पारी 287/4 पर घोषित कर बांग्लादेश के सामने 515 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 4 विकेट खोकर 158 रन बना लिए। बांग्लादेश को अभी 357 रन की जरूरत है। अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। पहले पारी में विकेट रहित रहे अश्विन ने 16 ओवर में 63 रन पर तीन विकेट झटके। एक अन्य विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया।
स्टंप्स के समय कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 51 रन बनाकर और शाकिब अल हसन 5 रन बनाकर क्रीज पर थे। बांग्लादेश के दोनों ओपनरों जाकिर हसन और शादमन इस्लाम ने टीम को 62 रन की अच्छी शुरुआत दी। बुमराह ने जाकिर को जायसवाल के हाथों कैच कराकर ये साझेदारी तोड़ी। जाकिर ने 33 रन बनाए। अश्विन ने शादमन इस्लाम (35), मोमिनुल हक (13) और मुशफिकुर रहीम (13) के विकेट झटके। खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल थोड़ा जल्दी समाप्त करना पड़ा।