शाकिब अल हसन-तोहिद हृदोय ने जड़े पचासे, खराब शुरूआत के बाद बांग्लादेश ने भारत को दिया 266 रनों का लक (Image Source: IANS)
एशिया कप सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए शुक्रवार को 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। कप्तान शाकिब अल हसन (80 रन) और तोहिद हृदोय (54 रन) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
इससे पहले टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी चुनी। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी प्लेइंग-11 से बाहर हैं। वहीं, तिलक वर्मा को उनका वनडे कैप मिला है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर की शानदार गेंदबाजी ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को खूब छकाया।