Colombo: Asia Cup 2023 ODI : India Vs Pakistan (Image Source: IANS)
India Vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को एशिया कप 2025 के ग्रुप चरण के मुकाबले में आमने-सामने होंगे। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने शनिवार को टूर्नामेंट का विस्तृत कार्यक्रम घोषित किया। भारतीय टीम 10 और 19 सितंबर को क्रमशः यूएई और ओमान से भी भिड़ेगी।
9 से 28 सितंबर तक यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट के संभावित आयोजन स्थल दुबई और अबू धाबी हैं।
भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग हैं।