Colombo : First ODI Cricket Match Between India and Sri Lanka (Image Source: IANS)
First ODI Cricket Match Between: शुभमन गिल ने कर्नाटक के ख़िलाफ़ रणजी मैच के दौरान दूसरी पारी में एक बेहतरीन शतक लगाया। हालांकि उनकी यह शतकीय पारी बेक़ार गई और उनकी टीम पंजाब को पारी और 207 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
मैच के बाद गिल ने कहा, "लाल गेंद के मैच में कई बार अच्छी शुरूआत करने के बाद मैं ख़ुद पर दबाव ले लेता हूं। मुझे लगता है कि अगर मैं सेट हो गया हूं, तो बड़े रन आने ही चाहिए। इससे कई बार मेरा ध्यान भंग होता है।"
शनिवार को गिल द्वारा खेली गई पारी दो भागों में बंटी रही। पहले भाग में वह कर्नाटक की बेहतरीन स्विंग गेंदबाज़ी के सामने सजग नज़र आए। पहली पारी में इसी पिच पर इसी गेंदबाज़ी के सामने पंजाब सिर्फ़ 55 रन पर ऑलआउट हो गई थी, इसलिए यह सजगता ज़रूरी भी थी।