Danushka Gunathilka “not guilty” in sexual assault trial; reports (Image Source: IANS)
Danushka Gunathilka: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान दनुष्का गुनाथिलका पर एक ऑस्ट्रेलियाई महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। हालांकि, एक नई रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कोर्ट ने उन्हें इस मामले में निर्दोष पाया है।
32 वर्षीय श्रीलंकाई बल्लेबाज दनुष्का गुनाथिलका नवंबर 2022 में ऑनलाइन डेटिंग ऐप के माध्यम से एक महिला से संपर्क में आए।
दोनों के बीच नजदीकियां और मिलना-जुलना काफी बढ़ गया था, लेकिन एक दिन खबर आती है कि दनुष्का पर उस महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। जिसमें प्राइवेट पार्ट पर थप्पड़ मारना, जबरदस्ती किस करना और सेक्स के दौरान चोट पहुंचाना जैसे आरोप शामिल थे। इन आरोपों के बाद क्रिकेटर को सिडनी पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।