Advertisement

श्रीलंकाई बल्लेबाज दनुष्का गुनाथिलका को यौन उत्पीड़न मामले में कोर्ट ने दी राहत,T20 वर्ल्ड कप के दौरान लगा था आरोप : रिपोर्ट

Danushka Gunathilka: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान दनुष्का गुनाथिलका पर एक ऑस्ट्रेलियाई महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। हालांकि, एक नई रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कोर्ट ने उन्हें इस मामले में निर्दोष पाया है।

IANS News
By IANS News September 28, 2023 • 13:52 PM
Danushka Gunathilka “not guilty” in sexual assault trial; reports
Danushka Gunathilka “not guilty” in sexual assault trial; reports (Image Source: IANS)
Advertisement

Danushka Gunathilka: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान दनुष्का गुनाथिलका पर एक ऑस्ट्रेलियाई महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। हालांकि, एक नई रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कोर्ट ने उन्हें इस मामले में निर्दोष पाया है।

32 वर्षीय श्रीलंकाई बल्लेबाज दनुष्का गुनाथिलका नवंबर 2022 में ऑनलाइन डेटिंग ऐप के माध्यम से एक महिला से संपर्क में आए।

Trending


दोनों के बीच नजदीकियां और मिलना-जुलना काफी बढ़ गया था, लेकिन एक दिन खबर आती है कि दनुष्का पर उस महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। जिसमें प्राइवेट पार्ट पर थप्पड़ मारना, जबरदस्ती किस करना और सेक्स के दौरान चोट पहुंचाना जैसे आरोप शामिल थे। इन आरोपों के बाद क्रिकेटर को सिडनी पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।

हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप की धूम के बीच इस तरह की खबर ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी थी।

मगर, अब इस मामले में दनुष्का गुनाथिलका को करीब 11 महीने बाद राहत मिली है ।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुनाथिलका को बरी करते हुए गुरुवार को सिडनी के डाउनिंग सेंटर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की जज सारा हगेट ने कहा, "हमें लगता है कि शिकायत से संबंधित सबूत शिकायतकर्ता का समर्थन नहीं करते हैं। बल्कि यह उसके सबूतों की विश्वसनीयता को कमजोर करने का काम करते हैं। इसलिए उन्हें बरी किया जा सकता है और वो अपने घर लौट सकते हैं।"

गुनाथिलका ने अपने वकीलों, माता-पिता और अन्य लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने इन कठिन 11 महीनों के दौरान उनका समर्थन किया।

उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि मेरा जीवन फिर से सामान्य हो गया है। इसलिए, मैं वापस जाकर क्रिकेट खेलने का इंतजार नहीं कर सकता।"

गुनाथिलका ने आठ टेस्ट सहित 100 से अधिक मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया था। गुणातिलका मुकदमे के दौरान जमानत पर थे लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने या अपने गृहनगर कोलंबो लौटने में असमर्थ थे।

पुलिस ने शुरू में गुनाथिलका के खिलाफ बलात्कार के कई मामलों का आरोप लगाया गया था।

Also Read: Live Score

हालांकि, कोर्ट में सुनवाई व ट्रायल के बाद यौन उत्पीड़न के तीन मामलों को खारिज कर दिया है जबकि क्रिकेटर पर केवल चोरी का मुकदमा चलाया जा रहा है।


Cricket Scorecard

Advertisement