De Zorzi, Hermann steer Sunrisers to third SA20 final (Image Source: IANS)
De Zorzi: सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने लगातार तीसरी बार एसए20 फाइनल में जगह बना ली, जहां टोनी डी जोरजी और जॉर्डन हरमन ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम अब खिताबी हैट्रिक की ओर बढ़ रही है।
इस मैच में आखिरकार सनराइजर्स के शीर्ष क्रम ने लय पकड़ ली। डी जोरजी ने सेंचुरियन में यादगार पारी खेली। वह चोटिल पैट्रिक क्रूगर की जगह टीम में देर से शामिल हुए थे।
इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने अपनी अंतरराष्ट्रीय क्षमता दिखाते हुए 49 गेंदों में 78 रनों की तेज पारी खेली। उनकी बदौलत सनराइजर्स ने 175 रनों का लक्ष्य सिर्फ दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।