Dec 2017,Mohali,DL_SY,India Vs Sri Lanka,2nd ODI,2nd One Day International,India and Sri Lanka,Punja (Image Source: IANS)
Punjab Cricket Association IS Bindra: शिखर धवन ने अपने शानदार और सुनहरे क्रिकेट करियर का अंत कर दिया है, लेकिन इस सलामी बल्लेबाज के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं।
'गब्बर' और 'मिस्टर आईसीसी' जैसे निकनेम इस धाकड़ बल्लेबाज की कहानी बयां करती है। धवन वो बल्लेबाज थे, जिन्होंने रोहित शर्मा के साथ एक मजबूत ओपनिंग कॉम्बिनेशन बनाया। ये कॉम्बिनेशन कई वर्षों तक टीम इंडिया की जीत की नींव बना था।
साल 2010 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ सफेद गेंद प्रारूपों में टीम इंडिया के शीर्ष क्रम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज थे।