South Africa: टी20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या का कोई मुकाबला नहीं है। बल्ले से गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने हों या गेंद से बल्लेबाजों पर कहर ढाना हो, हार्दिक दोनों ही काम बेहद प्रभावी ढंग से करते हुए भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान देते हैं। कटक में खेले गए सीरीज के पहले टी20 में उनका तूफानी अर्धशतक इसका ताजा उदाहरण है। धर्मशाला में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे टी20 में हार्दिक पांड्या बतौर ऑलराउंडर एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं।
32 साल के हार्दिक पांड्या ने 122 टी20 मैचों की 96 पारियों में 6 अर्धशतक लगाते हुए 1,939 रन बनाए हैं और 99 विकेट लिए हैं। अगर धर्मशाला टी20 में हार्दिक 61 रन बनाने और 1 विकेट लेने में कामयाब रहते हैं, तो 2,000 टी20 रन और 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। बतौर गेंदबाज वह टी20 में 100 विकेट लेने वाले अर्शदीप और जसप्रीत बुमराह के बाद भारत के तीसरे गेंदबाज भी बन सकते हैं।
हार्दिक 2,000 टी20 रन और 100 टी20 विकेट का आंकड़ा छूते ही बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन, अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी और जिम्बाब्वे के मौजूदा टी20 कप्तान सिकंदर रजा की सूची में आ जाएंगे।