Dhawan’s childhood club sends best wishes; hails Gabbar to take commentary role in future (Image Source: IANS)
करीब एक दशक से भी ज्यादा समय तक सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन ने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की।
धवन के नाम 269 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 24 शतक (वनडे में 17 और टेस्ट में सात) दर्ज हैं। इस शानदार सफर की शुरुआत दिल्ली के भट्टी कलां स्थित सोनेट क्लब से हुई।
उनके संन्यास की खबर के बाद, सोनेट क्लब के क्रिकेट कोच देवेंद्र शर्मा ने आईएएनएस से खास बातचीत में 38 वर्षीय धवन को शुभकामनाएं दीं और उनसे भविष्य में कमेंट्री की भूमिका निभाने पर विचार करने को कहा।