आईपीएल में नहीं मिला एक भी मैच खेलने का मौका, विजय हजारे ट्रॉफी में झटके 7 विकेट (Image Source: IANS)
रामकृष्ण घोष को भले ही अब तक आईपीएल मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका है, लेकिन बॉलिंग ऑलराउंडर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप-सी मुकाबले में 7 विकेट लेकर तहलका मचा दिया है।
सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में रामकृष्ण घोष ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 9.4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 30 रन देकर 7 विकेट निकाले। उनकी इस गेंदबाजी के सामने हिमाचल प्रदेश की टीम महज 49.4 ओवरों में 271 रन पर ही सिमट गई।
28 अगस्त 1997 को नासिक में जन्मे रामकृष्ण घोष को आईपीएल 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने अपनी टीम में शामिल किया था। उस समय सीएसके ने ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर 30 लाख रुपये खर्च किए थे। आईपीएल 2026 के लिए उन्हें सीएसके ने रिटेन किया था, लेकिन अब तक उन्हें इस लीग में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका है।