T20 World Cup: 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान डॉमिनिका में एक भी मैच नहीं होंगे। डॉमिनिका की सरकार ने वर्ल्ड कप के मैचों की मेज़बानी से हाथ खींच लिया है। उनका कहना है कि तय समय में वर्ल्ड कप के लिए ज़रूरी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाएंगे।
डॉमिनिका उन सात कैरेबियाई देशों में से एक है, जिसे वर्ल्ड कप की मेज़बानी मिली थी। डॉमिनिका सरकार के बयान के अनुसार विंडसर पार्क के मैदान पर एक ग्रुप मैच और दो सुपर 8 मैच होने थे।
बयान के अनुसार सरकार ने कहा, "हमें ठेकेदारों से जो टाइमलाइन मिली थी, उसके अनुसार हम तय समय पर स्टेडियम के निर्माण कार्यों को पूरा नहीं करा सकते थे। इसलिए हम टी20 वर्ल्ड कप मैचों की मेज़बानी से पीछे हट रहे हैं। यह फ़ैसला सभी लोगों के हित में है। हम क्रिकेट वेस्टइंडीज़ को शुक्रिया और वर्ल्ड कप की मेज़बानी के लिए शुभकामना भी देना चाहते हैं।"