Matthew Mott: मैथ्यू मॉट ने इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कोच के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। मैथ्यू मॉट के चार वर्षीय कार्यकाल के समापन में अभी आधी अवधि बची हुई थी। उनके कार्यकाल में इंग्लैंड को 2022 के टी 20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल हुई थी। हालांकि इंग्लैंड की टीम 2023 में हुए वनडे विश्व कप में अपना ख़िताब बचाने में असफल हो गई, जहां इंग्लैंड की टीम को नौ में से सिर्फ तीन मैचों में ही जीत हासिल हो पाई।
अंतरिम तौर पर मॉट की जगह मार्कस ट्रेसकॉथिक लेंगे जो कि इस समय सहायक कोच की भूमिका निभा रहे हैं। सितंबर में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीन टी20 और पांच वनडे मैचों की श्रृंखला भी खेलनी है।
रविवार को मॉट की भेंट इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रबंध निदेशक रॉब की से हुई थी। यह भेंट पिछले नौ महीने में टीम के प्रदर्शन में आई गिरावट के संबंध में हुई थी।