दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 का अभिन्न हिस्सा रहे दिग्गज दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को आईपीएल 2026 के लिए रिटेन नहीं किया था। फाफ ने इसके बाद नीलामी में शामिल नहीं होने का फैसला लिया और अगले सीजन वह आईपीएल की जगह पाकिस्तान की टी20 लीग पीएसएल में खेलते हुए नजर आएंगे। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हेमांग बदानी ने कहा है कि युवाओं को मौका देने के लिए फाफ को रिलीज करने का मुश्किल फैसला लेना पड़ा।
जियोहॉटस्टार से बात करते हुए बदानी ने कहा, "फाफ डु प्लेसिस जैसी क्षमता वाले खिलाड़ी को रिलीज करना कभी आसान नहीं होता। उन्हें जाने देना सच में एक मुश्किल फैसला था क्योंकि वह कई सालों से आईपीएल में शानदार परफॉर्मर रहे हैं, लेकिन हमें लगा कि अब एक युवाओं की तरफ बढ़ने का समय आ गया है। कोई ऐसा जो ज्यादा आक्रामक अंदाज में खेल सके, जो उस तरह के क्रिकेट के लिए फिट हो जिसे हम खेलना चाहते हैं।"
फाफ डु प्लेसिस आईपीएल में बतौर बल्लेबाज बड़ा नाम रहे हैं। वह लीग इतिहास के सफल बल्लेबाजों में से एक हैं।