ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने कोलकाता में लियोनेल मेसी से जुड़े इवेंट में हुई तोड़फोड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे एक 'प्राइवेट इवेंट' बताया है। फेडरेशन ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि इस कार्यक्रम से उसका कोई लेना-देना नहीं था।
एआईएफएफ ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, "ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में हुई घटना से बहुत चिंतित है, जहां दुनिया के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी, लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल को देखने के लिए हजारों फैंस इकट्ठा हुए थे।"
बयान में आगे कहा गया, "यह एक निजी इवेंट था, जिसे एक पीआर एजेंसी ने ऑर्गनाइज किया था। एआईएफएफ इस इवेंट के ऑर्गनाइजेशन, प्लानिंग या एग्जीक्यूशन में किसी भी तरह से शामिल नहीं था। इसके अलावा, कार्यक्रम का ब्यौरा न तो एआईएफएफ को बताया गया और न ही फेडरेशन से कोई मंजूरी ली गई। हम सभी से अपील करते हैं कि वे संबंधित अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करें और शांति बनाए रखें। इसमें शामिल सभी लोगों की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए।"