पांचवां टी20: श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू (Image Source: IANS)
श्रीलंका ने मंगलवार को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी पांचवें टी20 मुकाबले में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम 2 बदलावों के साथ इस मैच में उतरी है। 17 वर्षीय गुनालन कमलिनी को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला है।
स्मृति मंधाना और रेणुका सिंह को इस मुकाबले से आराम दिया गया है, जबकि स्नेह राणा के साथ जी कमलिनी इस मैच में नजर आएंगी। बाएं हाथ की बल्लेबाज कमलिनी एक विकेटकीपर भी हैं, जिन्होंने विमेंस प्रीमियर लीग के 9 मुकाबले खेले हैं।
श्रीलंकाई टीम भी दो बदलावों के साथ इस मैच में उतरी है। इनोका रणवीरा और माल्की मादरा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, जबकि माल्शा शेहानी और काव्या काविंदी को इस मैच से बाहर रखा गया है।