पिता के नक्शेकदम पर चले, डेब्यू टेस्ट में लगाया शतक, सुरिंदर अमरनाथ के नाम दर्ज है 'अनूठा रिकॉर्ड' (Image Source: IANS)
पूर्व भारतीय क्रिकेट सुरिंदर अमरनाथ उस परिवार से आते हैं, जिन्होंने भारत को कई दिग्गज खिलाड़ी दिए। खुद सुरिंदर के पिता लाला अमरनाथ भारत के दिग्गज खिलाड़ी रहे। इस 'पिता-पुत्र की जोड़ी' के नाम डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है।
दिसंबर 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए मुकाबले में टेस्ट डेब्यू करते हुए 118 रन की पारी खेली थी। पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए सुरिंदर अमरनाथ ने भी अपने डेब्यू मैच में शतक लगाया।
जनवरी 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते हुए सुरिंदर ने भारत की पहली ही पारी में 124 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 छक्का और 16 चौके लगाए।