Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान सईद अहमद का 86 वर्ष की आयु में निधन

Former Pakistan Test: कराची, 20 मार्च (आईएएनएस) पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान सईद अहमद का बुधवार को 86 साल की उम्र में निधन हो गया।

IANS News
By IANS News March 20, 2024 • 19:58 PM
Former Pakistan Test captain Saeed Ahmed passes away aged 86
Former Pakistan Test captain Saeed Ahmed passes away aged 86 (Image Source: IANS)
Advertisement
Former Pakistan Test:

कराची, 20 मार्च (आईएएनएस) पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान सईद अहमद का बुधवार को 86 साल की उम्र में निधन हो गया।

सईद ने 41 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें पांच शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 2,991 रन बनाए। उन्होंने अपनी दाएं हाथ की ऑफ स्पिन गेंदबाजी से 22 विकेट भी लिए।

Trending


उन्होंने 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और 1972-73 के दौरे के दौरान मेलबर्न में पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी टेस्ट खेला।

वह पाकिस्तान के छठे टेस्ट कप्तान थे और 1969 में इंग्लैंड के राष्ट्र दौरे के दौरान उन्होंने हनीफ मोहम्मद की जगह टीम का कप्तान बनाया था।

हालाँकि, कप्तान के रूप में उनका कार्यकाल केवल तीन टेस्ट तक ही रहा।

पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शोक जताते हुए कहा, ''पीसीबी पूर्व टेस्ट कप्तान के निधन पर दुखी है और सईद अहमद के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है। उन्होंने पूरे दिल से पाकिस्तान की सेवा की और पीसीबी टेस्ट टीम के लिए उनके रिकॉर्ड और सेवाओं का सम्मान करता है।''


Cricket Scorecard

Advertisement