(From left to right): Kunal Gupta, Director, Bal Bhavan Group of Schools, Coach Kirti Arya, Chakshit (Image Source: IANS)
Bal Bhavan School Cricket Academy: बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए सुर्खियां बटोरीं। अब महिला क्रिकेट में 12 साल की दिल्ली की चक्षिता अपनी चमक बिखेरने को तैयार हैं।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) द्वारा हाल में शुरू की गई महिला टी20 क्रिकेट लीग में चक्षिता ने अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा।
दिल्ली महिला टी20 लीग की सिर्फ पांच पारियों में, चक्षिता ने 57.50 की औसत से 115 रन बनाए। वह तीन मैचों में नाबाद रही। बल्लेबाजी के दौरान स्ट्राइक रोटेट करने और गैप ढूंढ़ने की उनकी क्षमता ने उन्हें काफी लोकप्रिय और साथी खिलाड़ियों से अलग बनाया।