T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच भारत और द. अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीम स्टेडियम पहुंच चुकी है, लेकिन इस मैच पर बारिश का खतरा है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आईसीसी ने इस मैच के लिए क्या नियम बनाए हैं?
भारत और दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीमें हैं। फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में एडेन मार्कराम की टीम से भिड़ेगी।
भारत आईसीसी टूर्नामेंट में अपने 11 साल के ट्रॉफी सूखे को खत्म करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। जबकि दक्षिण अफ्रीका किसी भी सीमित ओवर के प्रारूप में अपना पहला विश्व कप खिताब जीतने की कोशिश में है। एक बात तो तय है कि यह मुकाबला बेहद रोमांचक और मौजूदा टूर्नामेंट की दो बेस्ट टीमों के बीच होगा, लेकिन इस बीच फैंस के लिए बारिश एक बड़ी दुश्मन बनी हुई है।