Adani Group Chairman Gautam Adani visits IIT-Kharagpur (Image Source: IANS)
Adani Group Chairman Gautam Adani: अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने टीम इंडिया को रिकॉर्ड नौवीं बार एशिया कप खिताब जीतने पर बधाई दी है। भारत ने रविवार को एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया है।
गौतम अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "एशिया कप 2025 जीतने के लिए टीम इंडिया को बधाई। यह जीत एक बार फिर सिद्ध करती है कि जब भारत के युवा ठान लेते हैं, तो हर चुनौती अवसर बन जाती है। तिलक वर्मा (69*) पर गर्व है।"
भारत ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की। टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी पाकिस्तानी टीम 19.1 ओवरों में 146 रन पर सिमट गई।