Shubman Gill Address Media Ahead: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 5 टेस्ट मैचों की कठिन सीरीज के लिए तैयार है। इस सीरीज में टीम इंडिया रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर. अश्विन के बिना खेलेगी। ऐसे में नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर को बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी विभाग में भी चुनौतियों का सामना करना होगा।
टीम इंडिया के लिए यह तय करना चुनौती होगी कि रोहित शर्मा की जगह बतौर बल्लेबाज किसे मौका दिया जाए। अभिमन्यु ईश्वरन को ओपनर के रूप में और करुण नायर को मध्यक्रम में मौका मिलेगा या नहीं, यह बड़ा सवाल है। जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत संभवत: सभी पांच टेस्ट नहीं खेलेंगे। हालांकि गौतम गंभीर के बयान के बाद जसप्रीत बुमराह और करुण नायर के बारे में स्पष्टता मिली है।
हेड कोच गंभीर ने गुरुवार को हुए प्रेस कॉफ्रेंस में कहा, "अभी तक यह तय नहीं है कि बुमराह कौन से चार मैच खेलेंगे। लेकिन, करुण नायर के पास प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने का अच्छा मौका है। उन्होंने हाल में घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।"