Shubman Gill Address Media Ahead: आईपीएल की गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज अरशद खान ने शुभमन गिल की कप्तानी की जमकर तारीफ की। अरशद ने कहा कि कप्तान के रूप में अपने खिलाड़ियों से श्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाना उन्हें आता है।
अशरद खान ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "आईपीएल में हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में चले जाने के बाद शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस को कप्तान के रूप में अच्छी तरह संभाला। आईपीएल में कप्तानी आसान नहीं होती। गिल खिलाड़ियों को समझने में थोड़ा समय लेते हैं। उसके बाद उनसे कैसे अच्छा प्रदर्शन निकलवाना है, उन्हें अच्छी तरह पता है। आईपीएल 2025 में मेरे प्रदर्शन का श्रेय कप्तान गिल और कोच आशीष नेहरा को जाता है।"
अरशद खान मध्य प्रदेश लीग में भोपाल लेपर्ड्स फ्रेंचाइजी के कप्तान हैं। इसलिए कप्तानी के बारीकियों को बखूबी समझते हैं।