गौतम गंभीर की आलोचना 'एजेंडा' का हिस्सा: सीतांशु कोटक (Image Source: IANS)
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने मुख्य कोच गौतम गंभीर की आलोचना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। गुवाहाटी में शनिवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले गंभीर की आलोचना को कोटक ने एजेंडा करार दिया।
सीतांशु कोटक ने कहा, "भारत की हार के बाद गौतम गंभीर की आलोचना की जा रही है। कोचिंग टीम का सदस्य होने के नाते मुझे ये बुरा लग रहा है। मैं मानता हूं कि कुछ रिएक्शन एजेंडा से चलते हैं। हो सकता है कि कुछ लोगों का अपना एजेंडा हो। उन्हें गुड लक, लेकिन यह ठीक नहीं है।”
बल्लेबाजी कोच ने कहा, "जब खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे, तो सिर्फ गंभीर पर ही हमला क्यों हो रहा है? कोई यह नहीं कह रहा कि बल्लेबाजों या गेंदबाजों का प्रदर्शन खराब रहा। हम बल्लेबाजी बेहतर कर अच्छा परिणाम हासिल कर सकते थे।"