भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में बतौर कप्तान उतर रहे हैं। 6 जुलाई से हरारे में होने जा रही इस सीरीज में शुभमन गिल कप्तान और बल्लेबाज दोनों के तौर पर नजरों में बने रहेंगे।
शुभमन गिल ने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की है लेकिन ये टीम पिछले सीजन में महज 10 अंकों के साथ 8वें स्थान पर ही रही थी। हालांकि बीसीसीआई युवा शुभमन गिल में भविष्य के तीनों फॉर्मेट की संभावनाएं तलाश रहा है और ये उनको जिम्बाब्वे के खिलाफ कमान देने के मुख्य कारणों में एक भी हो सकता है। जिम्बाब्वे के खिलाफ गिल एक युवा और अनुभवहीन टीम की कप्तानी करेंगे। ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि गिल अपनी आईपीएल कप्तानी के अनुभव का इस्तेमाल किस तरह से इन युवाओं में आत्मविश्वास भरने के लिए करते हैं।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में बतौर कप्तान उतर रहे हैं। 6 जुलाई से हरारे में होने जा रही इस सीरीज में शुभमन गिल कप्तान और बल्लेबाज दोनों के तौर पर नजरों में बने रहेंगे।