गुवाहाटी टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए दिया 549 रन का लक्ष्य (Image Source: IANS)
दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को अपनी दूसरी पारी 5 विकेट पर 260 रन बनाकर घोषित की और भारत को जीत के लिए 549 रन का लक्ष्य दिया।
दक्षिण अफ्रीका ने चौथे दिन की शुरुआत बिना नुकसान के 26 रन से की थी। एडन मार्करम और रिकल्टन ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। रिकल्टन 35 और मार्करम 29 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान बावुमा ने 3 और टोनी डे जॉर्जी ने 49 रन की पारी खेली। स्टब्स ने 94 रन बनाए जबकि वियान मुल्डर 35 रन बनाकर नाबाद रहे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए स्टब्स के 94 रन पर आउट होते ही दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने पारी घोषित कर दी। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 260 रन बनाए।
पहली पारी में मिले 288 रन की बढ़त के आधार पर दक्षिण अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 549 रन का लक्ष्य दिया है।