T20 Cricket World Cup Semi: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 विश्व का फाइनल आज खेला जाना है। इस मैच में बारिश होने की पूरी संभावना है। खैर, बादल बरसे या न बरसे लेकिन मैच होने पर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका पर जरूर बरसेगी।
टी20 क्रिकेट का नया 'बादशाह' कौन होगा यह बहुत जल्द पता चल जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा। टी20 विश्व कप 2024 में अब तक सिर्फ जीत का स्वाद चखने वाली दोनों टीमें खिताबी जंग में पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार है। जानकारी के अनुसार, दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं करने के इरादे में है।
परफॉर्मेंस के आधार पर भले ही दोनों टीमें एक बराबर नजर आ रही है, लेकिन आंकड़ों की बात करे तो भारत का पलड़ा हावी है। चाहे बात आमने-सामने की लड़ाई की या नॉकआउट और फाइनल मैच खेलने के प्रेशर को हैंडल करने की हो, हर पैमाने पर टीम इंडिया एडन मार्करम की टीम से आगे है।