T20 Cricket World Cup Semi: रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2024 फाइनल मुकाबले के बाद अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रोहित ने विश्व कप ट्रॉफी जीतने के बाद अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को कप्तानी देने का विकल्प खोल दिया है क्योंकि सीनियर खिलाड़ियों में विराट कोहली और रवींद्र जडेजा भी टी20 अन्तर्राष्ट्रीय से अपने संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। रोहित ना केवल शानदार कप्तान रहे हैं बल्कि सफेद गेंद प्रारूप में बेजोड़ बल्लेबाज भी हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि उनकी जगह पर कप्तानी और बल्लेबाजी के तीन विकल्प कौन हो सकते हैं।
कप्तानी की बात करें तो हार्दिक पांड्या का नाम सबसे पहले उभरता है जिन्होंने रोहित की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की टी20 टीम की कप्तानी बखूबी की है। इसके अलावा वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के भी कप्तान हैं और इससे पहले गुजरात टाइटंस के भी कप्तान रह चुके हैं। उन्होंने भारत को 16 टी20 मैचों में 10 मैच अपनी कप्तानी में जिताए हैं।
जसप्रीत बुमराह भी एक और शानदार कप्तानी विकल्प हैं जो उच्च दबाव की परिस्थितियों में खुद को पहले भी साबित कर चुके हैं। वे सीनियर भी हैं और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में भी शुमार हैं। जसप्रीत बुमराह ने पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ अपनी कप्तानी में विपक्षी टीम का क्लीन स्वीप किया था।