हनुमा विहारी : अंडर-19 विश्व कप विजेता, जिनकी सफलता में मां का हाथ (Image Source: IANS)
भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में पहचान बनाने वाले हनुमा विहारी ने टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। इस क्रिकेटर को धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी और टीम के लिए कठिन परिस्थितियों में टिके रहने की क्षमता के लिए जाना जाता है, जिन्होंने भारत को अंडर-19 विश्व कप खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई।
13 अक्टूबर 1993 को आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में जन्मे हनुमा विहारी ने साल 2010 में फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया था। शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें भारतीय टीम में जगह बनाने में करीब 8 साल का समय लगा था। उस समय हनुमा 24 साल के थे।
इस बीच हनुमा विहारी को अंडर-19 विश्व कप 2012 की टीम में मौका मिला। इस खिताब को भारत ने अपने नाम किया। हनुमा ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध फाइनल मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे।