दूसरे टी20 में भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराया, अभिषेक शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच
Harare Sports Club: भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दूसरा टी20 मैच 100 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। जिम्बाब्वे ने
Harare Sports Club: भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दूसरा टी20 मैच 100 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। जिम्बाब्वे ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में शनिवार को टीम इंडिया को 13 रनों से मात दी थी।
भारत ने रविवार के मैच में अभिषेक शर्मा के शतक (100) और ऋतुराज गायकवाड़ की 77 रनों की तेज पारी के चलते 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में मेजबान टीम 18.4 ओवर में 134 रनों पर आउट हो गई। जिम्बाब्वे की ओर से वेसली मधेवेरे ने सर्वाधिक 43 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा ब्रेन बेनेट ने 26 और ल्यूक जोंग्वे ने 33 रनों की पारी खेली। बाकी, कोई बल्लेबाज खास योगदान नहीं कर सका।
Trending
Harare Sports Club: भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दूसरा टी20 मैच 100 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। जिम्बाब्वे ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में शनिवार को टीम इंडिया को 13 रनों से मात दी थी।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों में डियोन मेयर्स और क्लाइव मदांदे खाता भी नहीं खोल सके। कप्तान सिकंदर रजा ने सिर्फ 4 रनों का योगदान दिया। इस मुकाबले में शानदार शतक लगाने वाले युवा अभिषेक शर्मा को 'प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड' दिया गया है। भारत को अब सीरीज का अगला मुकाबला 10 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही खेलना है। तीसरे मैच में भारतीय टीम के साथ संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी जुड़ जाएंगे।