Hasnain, Dahani, Qadir named in Pakistan Shaheens' squad for Asian Games men’s T20 cricket event (Image Source: IANS)
Pakistan Shaheens: एशियन गेम्स-2023 के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान हो गया है, जिसकी कमान 20 साल के ऑलराउंडर कासिम अकरम को सौंपी गई है। चीन के हांगझोऊ में खेले जाने वाले एशियन गेम्स के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार 24 अगस्त को 15 सदस्यों वाले स्क्वाड का ऐलान किया।
इस टीम की कमान कासिम अकरम को सौंपी गई है, जिनकी कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने एमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में भारत को हराया था।
इस टीम में आमिर जमाल, अरशद इकबाल, आसिफ अली, हैदर अली और खुशदिल शाह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान पुरुष टीम का प्रतिनिधित्व किया है।