'Hazlewood is being back to the Joshy we all remember', says Pat Cummins (Image Source: IANS)
Pat Cummins: एडिलेड ओवल में टेस्ट सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को दस विकेट से हराने के बाद कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसे उनकी टीम हमेशा से जानती है। हेज़लवुड ने टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे करते हुए 4/44 और 5/35 के आंकड़े हासिल किए।
जोश हेजलवुड इस घरेलू ग्रीष्मकालीन सत्र में लगातार खेल रहे हैं। साइड स्ट्रेन और दर्द की चोटों के कारण वह पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट नहीं खेल पाए।
जिसके बाद वो भारत दौरे और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से बाहर हो गए। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इसके बाद इंग्लैंड में एशेज में पांच में से चार मैच खेले।