'15 नवंबर' का ऐतिहासिक दिन, जब एक ही मैच में तेंदुलकर-यूनुस ने किया टेस्ट डेब्यू (Image Source: IANS)
क्रिकेट जगत के लिए '15 नवंबर' का दिन ऐतिहासिक रहा है। इसी दिन एक ही मुकाबले में विश्व के दो महानतम खिलाड़ियों ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।
साल 1989 में भारत-पाकिस्तान के बीच यह टेस्ट मैच 15 नवंबर से शुरू हुआ था, जिसमें एक ओर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की, जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने अपना टेस्ट करियर शुरू किया।
कराची के मैदान पर भारत-पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का यह पहला मुकाबला था, जिसमें भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया।