SRH VS MI: आईपीएल 2025 के सुपर संडे के पहले डबल हेडर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (एमआई) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ मुंबई में होगा। दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में एलएसजी का पलड़ा आश्चर्यजनक रूप से पांच बार की चैंपियन एमआई पर भारी रहा है और सात मुकाबलों में एलएसजी की टीम छह बार विजेता बनी है। एमआई ने एलएसजी के खिलाफ लीग चरण में कोई मुकाबला नहीं गंवाया है, जबकि वानखेड़े में भी हुए दो मुकाबलों में एलएसजी को ही जीत हासिल हुई है।
हालांकि हालिया फॉर्म एमआई के साथ है। शुरुआती पांच मैचों में चार हार के बाद एमआई ने वापसी की है और लगातार चार मुकाबले जीते हैं। वहीं नौ मैचों में पांच जीत और चार हार के साथ एलएसजी के भी एमआई के बराबर 10 अंक हैं, लेकिन पिछले चार मुकाबलों में दो हार के बाद उनका नेट रन रेट गिरा है और वे छठे स्थान पर हैं। आइए डालते हैं इस मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों और मैच-अप्स पर नजर।
एमआई अगर जीतती है तो खिताब की प्रबल दावेदार