Advertisement

कप्तान भुवनेश्वर की हैट्रिक से उत्तर प्रदेश को मिली जीत

Rajiv Gandhi International Stadium: कप्तान भुवनवेश्वर कुमार की हैट्रिक की बदौलत गुरुवार को सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के ग्रुप सी के मुक़ाबले में उत्‍तर प्रदेश ने झारखंड को 10 रनों से शिकस्‍त दे दी। यह सात मैचों में उत्‍तर प्रदेश

Advertisement
Hyderabad: IPL match between Sunrisers Hyderabad and Punjab Kings at Rajiv Gandhi International Stad
Hyderabad: IPL match between Sunrisers Hyderabad and Punjab Kings at Rajiv Gandhi International Stad (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Dec 05, 2024 • 03:42 PM

Rajiv Gandhi International Stadium: कप्तान भुवनवेश्वर कुमार की हैट्रिक की बदौलत गुरुवार को सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के ग्रुप सी के मुक़ाबले में उत्‍तर प्रदेश ने झारखंड को 10 रनों से शिकस्‍त दे दी। यह सात मैचों में उत्‍तर प्रदेश की पांचवीं जीत है, जबकि झारखंड की यह सात मैचों में दूसरी हार है।

IANS News
By IANS News
December 05, 2024 • 03:42 PM

उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले बल्‍लेबाज़ी करते हुए आठ विकेट पर 160 रन बनाए। इसमें रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग और समीर र‍िज़वी का अहम योगदान रहा। रिंकू ने 28 गेंद में 45 रन बनाए, जिसमें आठ चौके शामिल थे। इसके अलावा गर्ग ने 25 गेंद में 31 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो छक्‍के शामिल थे। वहीं रिज़वी ने 19 गेंद में एक छक्‍के की मदद से 24 रन बनाए।

Trending

जवाब में बल्‍लेबाज़ी करने उतरी झारखंड की टीम ने तीन विकेट सस्‍ते में गंवा दिए। अनुकूल रॉय ने 91 रनों की पारी खेली, जब तक वह क्रीज़ पर थे तब तक लग रहा था कि यहां से झारखंड यह मैच निकाल कर ले जाएगा। मोहसिन ख़ान ने जब उनको आउट किया तब भी झारखंड मैच में बना हुआ था।

16वें ओवर में झारखंड की टीम ने 116 रन बना लिए थे और आक्रामक बल्लेबाज़ अनुकूल और रॉबिन मिंज़ क्रीज़ पर थे। लेकिन 17वें ओवर में भुवनेश्‍वर ने पहले मिंज़ को आउट किया और झारखंड की मुश्किलें बढ़ा दी। वह 11 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद उन्‍होंने अगली दो गेंद पर बालाकृष्‍णाऔर विवेकानंद तिवारी को आउट कर हैट्रिक पूरी की औऱ झारखंड को मैच से पूरी तरह से बाहर कर दिया। भुवनेश्‍वर ने चार ओवर में एक मेडन करते हुए केवल छह रन दिए और हैट्रिक सहित तीन विकेट अपने नाम किए।

अगले दौर में पहुंचने के लिए यूपी के लिए यह जीत काफ़ी ज़रूरी थी। ग्रुप सी में झारखंड और यूपी के अलावा जम्मू कश्मीर की टीम के पास अब 20 अंक तक पहुंचने का मौक़ा है। अगर यूपी की टीम ने इस मैच को नहीं जीता होता तो वह नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो जाती लेकिन अब मामला नेट रन रेट पर आएगा।

16वें ओवर में झारखंड की टीम ने 116 रन बना लिए थे और आक्रामक बल्लेबाज़ अनुकूल और रॉबिन मिंज़ क्रीज़ पर थे। लेकिन 17वें ओवर में भुवनेश्‍वर ने पहले मिंज़ को आउट किया और झारखंड की मुश्किलें बढ़ा दी। वह 11 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद उन्‍होंने अगली दो गेंद पर बालाकृष्‍णाऔर विवेकानंद तिवारी को आउट कर हैट्रिक पूरी की औऱ झारखंड को मैच से पूरी तरह से बाहर कर दिया। भुवनेश्‍वर ने चार ओवर में एक मेडन करते हुए केवल छह रन दिए और हैट्रिक सहित तीन विकेट अपने नाम किए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

Advertisement

Advertisement