Rajiv Gandhi International Stadium: कप्तान भुवनवेश्वर कुमार की हैट्रिक की बदौलत गुरुवार को सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के ग्रुप सी के मुक़ाबले में उत्तर प्रदेश ने झारखंड को 10 रनों से शिकस्त दे दी। यह सात मैचों में उत्तर प्रदेश की पांचवीं जीत है, जबकि झारखंड की यह सात मैचों में दूसरी हार है।
उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आठ विकेट पर 160 रन बनाए। इसमें रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग और समीर रिज़वी का अहम योगदान रहा। रिंकू ने 28 गेंद में 45 रन बनाए, जिसमें आठ चौके शामिल थे। इसके अलावा गर्ग ने 25 गेंद में 31 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे। वहीं रिज़वी ने 19 गेंद में एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए।
जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी झारखंड की टीम ने तीन विकेट सस्ते में गंवा दिए। अनुकूल रॉय ने 91 रनों की पारी खेली, जब तक वह क्रीज़ पर थे तब तक लग रहा था कि यहां से झारखंड यह मैच निकाल कर ले जाएगा। मोहसिन ख़ान ने जब उनको आउट किया तब भी झारखंड मैच में बना हुआ था।