फिटनेस, देशभक्ति और एकता का संदेश देने के लिए रविवार को अदाणी ग्रुप ने 'रन फोर सोल्जर' थीम के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया। इस मैराथन में हिस्सा लेने के लिए कई नामी हस्तियां शामिल हुईं। इनमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया भी शामिल रहीं, जिन्हें विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के लिए ऑक्शन में गुजरात जायंट्स ने अपने साथ जोड़ा है। यास्तिका ने इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने पर खुशी जताई है।
इस ऑक्शन में यास्तिका भाटिया के नाम पर पहली बोली (30 लाख) गुजरात जायंट्स ने लगाई थी। इसके बाद यूपी वॉरियर्स ने इस बोली को 5 लाख रुपये तक बढ़ाया। गुजरात ने इसका जवाब देते हुए बोली को 40 लाख रुपये तक पहुंचा दिया।
इस बीच बोली में यूपी वॉरियर्स कूद गई। इस टीम ने 45 लाख रुपये की बोली लगाई, लेकिन आखिरकार गुजरात जायंट्स ने 50 लाख रुपये में यास्तिका को अपनी टीम के साथ जोड़ने में कामयाबी हासिल की।