ICC Men's U19 WC: South Africa's Kwena Maphaka, the bowling prodigy destined for bigger things (Image Source: IANS)
ICC Men:
![]()
जोहानसबर्ग, 14 अगस्त (आईएएनएस) तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को इस महीने के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में पहली बार शामिल किया गया है। मफाका ने इस साल के अंडर19 विश्व कप में 9.71 की औसत से 21 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता था।