हर्षित राणा को आईसीसी ने लगाई फटकार, रांची वनडे से जुड़ा है मामला (Image Source: IANS)
आईसीसी ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए पहले वनडे में कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का दोषी पाते हुए फटकार लगाई है।
राणा को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.5 का उल्लंघन करते हुए पाया गया। ये आर्टिकल अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान किसी बल्लेबाज के आउट होने पर उसकी बेइज्जती करने वाली भाषा, हरकत या इशारे करने से जुड़ा है।
दक्षिण अफ्रीका की पारी के 22वें ओवर में हर्षित राणा ने डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करने के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर जाने का इशारा किया था। आईसीसी का मानना है कि राणा की इस प्रतिक्रिया से बल्लेबाज की तरफ से भी आक्रामक प्रतिक्रिया आती जिससे मामला बढ़ सकता था। राणा को एक डिमेरिट अंक दिया गया।