Guwahati: Women's World Cup : India vs Sri Lanka (Image Source: IANS)
World Cup: श्रीलंकाई तेज गेंदबाज माल्की मादरा को बांग्लादेश के खिलाफ महिला क्रिकेट विश्व कप मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई गई है। श्रीलंका ने 20 अक्टूबर को डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए मुकाबले में 7 रन से जीत दर्ज की थी।
माल्की को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करते पाया गया, जो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर अपमानजनक भाषा, व्यवहार या हाव-भाव का प्रयोग करने या आक्रामक प्रतिक्रिया भड़काने से संबंधित है।
इसके अलावा, मादरा के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है। यह 24 महीनों के अंतराल में उनका पहला अपराध था।