ICC shifts Women's T20 World Cup from trouble-torn Bangladesh to UAE, Bangladesh Cricket Board will (Image Source: IANS)
T20 World Cup: महिला टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन बांग्लादेश में होना था लेकिन, वहां राजनीतिक उथल-पुथल और हिंसा का दौर जारी है। इसके कारण आईसीसी को वेन्यू बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा और अब इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में होगा। आईसीसी ने मंगलवार को यह ऐलान किया, हालांकि मेजबानी बांग्लादेश के ही पास है।
प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और पलायन के बाद बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है। बांग्लादेश में सेना ने तख्तापलट करते हुए फिलहाल अंतरिम सरकार नियुक्त की है। जून से शुरू हुई हिंसा और अराजकता के कारण महिला टी20 विश्व कप का आयोजन वहां कराना संभव नहीं था।
बांग्लादेश में जारी राजनीतिक अस्थिरता और हिंसा का असर इतना गहरा था कि बांग्लादेश की जमीन पर मेजबानी से आईसीसी का बड़ा इवेंट छिन गया है।