Indian Premier League: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक अधिकारी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के उस कथित फैसले पर चिंता जताई है, जिसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन समारोह के लिए पाकिस्तान नहीं भेजने की बात कही जा रही है। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होने वाला है।
यह उम्मीद की जा रही थी कि रोहित शर्मा पाकिस्तान में होने वाले कप्तानों की परंपरागत फोटोशूट और प्री-इवेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। बता दें कि भारत अपने सभी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच दुबई में खेलेगा, जिसमें 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला बड़ा मुकाबला भी शामिल है।
हालांकि, बीसीसीआई ने रोहित को पाकिस्तान भेजने की खबरों पर न तो कोई पुष्टि की है और न ही इसे खारिज किया है। लेकिन पीसीबी के अधिकारी ने यह भी नाराजगी जताई है कि भारतीय टीम अपनी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं छापने पर विचार कर रही है।