IND v NZ: Strong New Zealand await stern spin Test from India (Image Source: IANS)
न्यूज़ीलैंड के हाथों बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में करारी शिकस्त झेलने के बाद रोहित शर्मा की अगुआई में भारत की नज़र पुणे में गुरूवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में पलटवार करने और सीरीज में बराबरी हासिल करने पर हैं।
बेंगलुरु में पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाज़ों ने दूसरी पारी में शानदार जज़्बा दिखाते हुए वापसी की थी, लेकिन न्यूज़ीलैंड ने आसानी से मुक़ाबला आठ विकेट से अपने नाम कर लिया था।
बेंगलुरु में हुई ग़लतियों से सबक़ लेते हुए भारतीय टीम की नज़र तीन मैचों की सीरीज़ को 1-1 से बराबर करने पर है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्लूटीसी) फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए भारत के लिए ये मुक़ाबला बेहद अहम है। साथ ही पुणे में मिली हार घर में भारत की लगातार 18 सीरीज़ जीत के सिलसिले को भी तोड़ देगी।