स्मृति, जेमिमा, दीप्ति और ऋचा ने जड़ा अर्धशतक, भारत को 157 रन की मजबूत बढ़त
IND W: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का दूसरा दिन भारत के नाम रहा। स्मृति मंधाना (74), जेमिमा रोड्रिग्स (73), ऋचा घोष (52) और दीप्ति शर्मा (नाबाद 70) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से
IND W: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का दूसरा दिन भारत के नाम रहा। स्मृति मंधाना (74), जेमिमा रोड्रिग्स (73), ऋचा घोष (52) और दीप्ति शर्मा (नाबाद 70) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से दूसरे दिन के अंत में ऑस्ट्रेलिया महिलाओं के खिलाफ तीन विकेट शेष रहते हुए 157 रन की बढ़त हासिल की।
स्टंप्स के समय भारत 110 ओवरों में 376/7 रन बना चुका था, जिसमें दीप्ति शर्मा 70 रन और पूजा वस्त्रकर 33 रन बनाकर नाबाद लौटी।
Trending
दोनों ने आठवें विकेट के लिए 143 मिनट और 242 गेंदों की साझेदारी में 102 रन जोड़े। इस प्रकार भारत ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट शेष रहते हुए 157 रनों की बढ़त हासिल की।
तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर दीप्ति शर्मा और वस्त्रकर इस बढ़त को कम से कम 250 रनों तक बढ़ाना चाहेंगे। कंगारू टीम से एश्ले गार्डनर ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
भारत सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए शेफाली वर्मा के साथ 102 गेंद में 90 रन जोड़े।
शेफाली 59 गेंद में 40 रन बनाने के बाद आउट हो गई। इसके बाद मंधाना ने स्नेह राणा के साथ 111 गेंद में 50 रन जोड़े। मंधाना ने 106 गेंद का सामना करते हुए 74 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके लगाए।
टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाली विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा ने मैच के दूसरे दिन शानदार अर्धशतक जड़ दिया।
उन्होंने 7 चौकों की मदद से 104 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्स ने 121 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 73 रन बनाए जबकि शेफाली वर्मा ने 59 गेंदों पर 8 चौके की मदद से 40 रन बनाए।
शर्मा ने 115 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनका लगातार मैचों में दूसरा अर्धशतक था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले टेस्ट में स्नेह राणा के साथ सातवें विकेट के लिए 92 रन जोड़े थे।