IND W v AUS W: Deepti, Vastrakar stand after fifties by Smriti, Richa, Jemimah help India take 157-r (Image Source: IANS)
IND W: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का दूसरा दिन भारत के नाम रहा। स्मृति मंधाना (74), जेमिमा रोड्रिग्स (73), ऋचा घोष (52) और दीप्ति शर्मा (नाबाद 70) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से दूसरे दिन के अंत में ऑस्ट्रेलिया महिलाओं के खिलाफ तीन विकेट शेष रहते हुए 157 रन की बढ़त हासिल की।
स्टंप्स के समय भारत 110 ओवरों में 376/7 रन बना चुका था, जिसमें दीप्ति शर्मा 70 रन और पूजा वस्त्रकर 33 रन बनाकर नाबाद लौटी।
दोनों ने आठवें विकेट के लिए 143 मिनट और 242 गेंदों की साझेदारी में 102 रन जोड़े। इस प्रकार भारत ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट शेष रहते हुए 157 रनों की बढ़त हासिल की।